देवली गुरुद्वारा की नानक नाम लेवा संगत द्वारा गत रात्रि को गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान दिवस वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर बस स्टैंड देवली में आमजन को दूध पिलाया गया।
श्री गुरु संह सभा गुरुद्वारा के ग्रंथि ज्ञानी त्रिलोक सिंह ने बताया कि धन धन श्री गुरु गोबिंदसिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा फतेह सिंह व बड़े शाहिब जादे जोरावर सिंह को ठंडे बुर्ज में दूध पिलाया था। इसी प्रेरणा से संगत के सहयोग से गर्म दूध पिलाने का उपराला शुरू किया गया।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇