सेन समाज विकास समिति देवली की आमसभा मन्नालाल सेन की अध्यक्षता में रावना राजपूत धर्मशाला में आयोजित की गई।
प्रवक्ता टीकम सेन ने बताया कि बैठक में सदस्यता शुल्क, सामूहिक विवाह सम्मेलन चांदली, नगरफोर्ट श्यामजी महाराज जन्म महोत्सव, सेन जंयती धूमधाम से मनाये जाने एवं समाज की धर्मशाला, छात्रावास के लिए भूमि लेने पर सर्व सम्मति से निर्णय हुआ। इस अवसर पर विकास समिति की कार्यकारिणी सहित सभी समाज बंधु उपस्थित रहे। अध्यक्ष समिति शम्भू कुमार सेन सहित बजरंग लाल सेन, रमेश चंद्र सेन, मुकेश कुमार सेन, लोकेश कुमार सेन कन्हैयालाल सेन, मोहन लाल सेन आदि मौजूद थे।