Ajay AryaAjay Arya 29-Dec-2024
(2265 View)

जनसेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल 

जनसेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल 

जनसेवा समिति देवली द्वारा सेवा प्रकल्प कार्यक्रम के तहत 3 दर्जन जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म कंबल वितरित किए गए। 
समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने बताया की समिति सदस्यों द्वारा गत रात्रि को कुचलवाड़ा माताजी मंदिर परिसर, अजमेर बाईपास, कालबेलिया की ढाणी एवं इससे पूर्व राजकीय चिकित्सालय, बस स्टैंड आदि स्थानों पर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान समिति के घीसालाल टेलर, चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, राजेंद्र जिंदल, कन्हैयालाल लुनिवाल, राजेंद्र शर्मा, लक्ष्मी नारायण परिहार आदि ने सेवाएं दी।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel