Ajay AryaAjay Arya 30-Dec-2024
(2297 View)

करन्ट से ट्रक में आग लगी, चालक की झुलसने से हुई मौत

करन्ट से ट्रक में आग लगी, चालक की झुलसने से हुई मौत

देवली से केकड़ी मार्ग पर स्थित कासीर ग्राम के समीप एक ट्रक बिजली के तार की चपेट में आ गया जिससे चालक की मौत हो गई। वहीं ट्रक में सवार अन्य जने बच पाने में कामयाब हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबापुरा से इंद्रपुरा के मार्ग पर एक ट्रक ईंटें भरकर संथली से केकड़ी की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में सड़क के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से ट्रक छू गया और ट्रक में करंट फैलने से चालक गजेंद्र सिंह निवासी मानपुरा (जयपुर) बुरी तरह झुलस गया जबकि ट्रक में बैठी उसकी पत्नी पिंकी व हेल्पर छोटू भील सुरक्षित बच गए। बाद में सूचना पर देवली पुलिस एवं नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाई तथा मृतक का शव राजकीय चिकित्सालय लाकर मोर्चरी में रखवाया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel