अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का आगमन 2 जनवरी को सांय 4 बजे कुंचलवाड़ा कलाँ ग्राम में होगा।
गायत्री परिवार के सदस्यों ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य व उनकी सहधर्मिणी वंदनीया माताजी भगवती देवी शर्मा की तपस्याओ की दिव्य ऊर्जा को रथ में स्थापित कर पूरे देश में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है। 2 जनवरी कोँ ग्राम में दिव्य ज्योति कलश यात्रा का आगमन होगा जहाँ सर्वप्रथम मां बिजासन गौशाला पर गोसेवक व भक्त स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात यात्रा को बाइक रैली के रूप में ग्राम में नगर भ्रमण करवाया जाएगा। सांय 6 बजे दीपयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे सैकड़ो भक्तगण शामिल होंगे। यात्रा का रात्रि विश्राम ग्राम में ही रहेगा। दूसरे दिन सुबह रथ यात्रा हनुमान नगर होते हुए आगे की ओर प्रस्थान कर जाएगी।