देवली क्षेत्र में तीन दिनों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है, इसके चलते शहरवासी दिन में भी अलाव तपते नजर आ रहे हैं। सर्दी का आलम यह है कि शाम को 8:00 बजे ही बाजार सुनसान हो जाता है और लोग घरों में दुबक जाते हैं, वहीं सवेरे 10:00 बजे तक बाजार खुल रहा है। ठंड का सितम यह है की दुकानदार दोपहर में भी दुकानों के आगे अलाव तपते नजर आ रहे हैं। ठंड के चलते लोगों की दिनचर्या बदल चुकी है, जल्दी घर जाना और देर से आना हो रहा है। भयंकर ठंड के चलते शरीर को गर्मी देने वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री भी बढ़ गई है तथा शहर के सभी चौराहों पर गरम पकौड़ी, गजक, फास्टफूड आदि के ठेले ठेलों पर भीड़ देखी जा रही है।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇