राजस्थान पंचायत शिक्षक एवं विधालय सहायक संघ का प्रदेश स्तरीय आंदोलन जयपुर शहीद स्मारक पर 3 जनवरी से महापड़ाव शुरू होगा जिसमें देवली ब्लाक के पंचायत शिक्षक विधालय सहायक भी भाग लेंगे।
ब्लाक अध्यक्ष अनिरुद्ध गौतम ने बताया कि नियमितकरण एवं पद सृजित कर पे ग्रेड लागू करने व पेंशन लागू करने सहित अन्य कर्मचारी की भांति लाभ दिलवाने के लिए यह आंदोलन शुरू किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के हजारों पंचायत शिक्षक विधालय सहायक भाग लेने आ रहे हैं। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष ने सभी पंचायत शिक्षक व विधालय सहायक को महापड़ाव में भाग लेने का आव्हान किया है।