अभिभाषक संघ देवली द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एडवोकेट मुकेश मीणा ने बताया कि इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीना से मिलकर नए साल की शुभकामनाएं प्रेषित की। तथा अभिभाषक संघ परिसर में निर्मित बिल्डिंग के लोकार्पण करने एवं परिसर में पानी और सफाई व्यवस्थाओं सहित समस्याओं के निराकरण हेतु अवगत करवाया। अधिशासी अधिकारी ने सभी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष रामधन चौधरी, उपाध्यक्ष जोरावर सिंह मीणा, सह सचिव मुकेश कुमार मीना, नरेंद्र वर्मा, राजेंद्र जेतरवाल, मानसिंह मीणा, बाबूलाल मीणा, प्रकाश जैन, रमेश जैमन, धर्मराज गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।