राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने तथा साक्षात्कार के लिए चयन होने पर प्रियंका मेहरा का महर्षि कश्यप स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूनी में माला व शील्ड देकर स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर दूनी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष मोतीलाल मेहरा ने स्वागत करते हुए कहा कि प्रियंका ने कीर मेहरा समाज व दूनी का नाम रोशन किया है जिससे कस्बे में व समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय निदेशक डॉ नरेन्द्र मेहरा ने बताया कि प्रियंका के दादा माधुलाल आढ़तिया का भी स्वागत किया गया