Ajay AryaAjay Arya 04-Jan-2025
(2194 View)

आरएएस मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रियंका मेहरा का किया अभिनन्दन 

आरएएस मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रियंका मेहरा का किया अभिनन्दन 

राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने तथा साक्षात्कार के लिए चयन होने पर प्रियंका मेहरा का महर्षि कश्यप स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूनी में माला व शील्ड देकर स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर दूनी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष मोतीलाल मेहरा ने स्वागत करते हुए कहा कि प्रियंका ने कीर मेहरा समाज व दूनी का नाम रोशन किया है जिससे कस्बे में व समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय निदेशक डॉ नरेन्द्र मेहरा ने बताया कि प्रियंका के दादा माधुलाल आढ़तिया का भी स्वागत किया गया 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel