कीर कहार केवट कश्यप मेहरा विकास मंच राजस्थान के तत्वावधान में 13 व 14 जनवरी को झालीजी का बराना में प्रदेश स्तरीय धार्मिक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक सुधार, राजनीतिक चेतना एवं सत्संग की पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
विकास मंच राजस्थान के प्रदेश महामंत्री डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार के नेतृत्व में निमंत्रण पत्र दिया गया। उन्होने बताया कि इस मौके पर विशाल कलश यात्रा व हाड़ौती के प्रसिद्ध सिंगर लोकेश कहार और उनकी टीम द्वारा रंगारंग भजन संध्या होगी जिसमें कोटा, बूंदी, जयपुर, टोंक, झालावाड, बांरा, भीलवाड़ा, अजमेर, दौसा, सहित अन्य क्षेत्रों से समाज बंधु आएंगे।