देवली में नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मंजू जैन की माताजी एवं वर्तमान पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन की सासू मां वंदना बाई धर्मपत्नी स्व. भंवरलाल जैन धनोप्या के निधन होने पर श्री सांवरिया सेठ गौशाला देवली को गौ माता के चारा एवं दवाइयां के लिए के लिए 27 हजार रुपए भेंट किए गए। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष मुकेश ग्वाला, कोषाध्यक्ष विकास ग्वाला, सदस्य राजू ग्वाला, मनीष ग्वाला, ताराचंद ग्वाला हर्षित ग्वाला, विकास ग्वाला, सिरज साहू, पार्षद पंकज जैन मौजूद रहे।