देवली से सटे हनुमान नगर थाना पुलिस ने 1 कंटेनर में रखा करीब 5 करोड़ का गांजा बरामद कर दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
हनुमान नगर थाना प्रभारी शंकर सिंह के अनुसार सूचना के आधार पर कोटा की तरफ से आ रहे एक कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें करीब 978.60 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 4 करोड 89 लाख 30 हजार रुपए है। पुलिस ने गांजा परिवहन के आरोपी शाहरुख मोहम्मद निवासी नानणा (दूदू) एवं सचिन गुर्जर निवासी श्योपुर (नरेना) को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।