Ajay AryaAjay Arya 06-Jan-2025
(1400 View)

जन सेवा समिति द्वारा पोष बड़े का आयोजन

जन सेवा समिति द्वारा पोष बड़े का आयोजन

जन सेवा समिति देवली द्वारा नेवर बाग बालाजी मंदिर पर पोष बड़े का आयोजन किया गया। 
समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने बताया कि इस मौके पर बच्चों के खेलकूद जलेबी दौड़, चम्मच रेस, कुर्सी रेस आदि के साथ साथ पुरुषों की कुर्सी रेस का भी आयोजन हुआ। सदस्य लोकेश सेन की तरफ से सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। सभी ने बड चढ़ कर आनंद लिया। बालाजी के प्रसादी का भोग लगा कर सभी सदस्य गणों ने भोजन किया। कार्यक्रम में सभी ने अपना पूर्ण योगदान दिया। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel