Ajay AryaAjay Arya 07-Jan-2025
(668 View)

स्वदेशी जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने निकाली स्वदेशी स्वावलंबन संदेश रैली 

स्वदेशी जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने निकाली स्वदेशी स्वावलंबन संदेश रैली 

स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय सम्मेलन आदर्श विद्या मंदिर अलवर में संपन्न हुआ। 
स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत संयोजक सुरेन्द्र नामा ने बताया कि प्रांत सम्मेलन अखिल भारतीय संगठक कश्मीर लाल, प्रांत संघ चालक महेन्द्र सिंह मग्गो, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, अखिल भारतीय सह महिला कार्य प्रमुख बहिन अर्चना मीना, राजस्थान क्षेत्र संयोजक सतीश आचार्य, अनिल वर्मा क्षेत्र समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान का विभिन्न सत्रों में प्रेरणादायी उद्बोधन मिला। विभिन्न सत्रों मे कार्यकर्ताओं को श्रदेय दत्तोपंत ठेंगड़ी और स्वदेशी की विकास यात्रा, स्वावलंबी भारत अभियान, कार्यकर्ता विकास और  प्रवास, आगामी कार्यक्रम विषयों पर प्रेरणादायी पाथेय मिला जिससे कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार हुआ। जनजागरण हेतु अलवर के प्रमुख बाजारों में कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी स्वावलंबन संदेश रैली भी निकाली। सम्मेलन में लोकेंद्र सिंह नरूका प्रांत समन्वयक एवं प्रांत सहसंयोजक, विनोदपाल यादव प्रांत सहसंयोजक, राजेश शर्मा प्रांत सम्पर्क प्रमुख, मनीषा शर्मा प्रांत महिला कार्य प्रमुख सहित जयपुर प्रांत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel