राज्य सरकार के निर्देशनानुसार प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को अटल जनसुनवाई शिविर आयोजन के तहत 9 जनवरी को देवली पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रातः 10:00 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे।