Ajay AryaAjay Arya 07-Jan-2025
(669 View)

गणित विषय के परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु शिक्षकों को पढ़ाई विद एआई का प्रशिक्षण दिया

गणित विषय के परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु शिक्षकों को पढ़ाई विद एआई का प्रशिक्षण दिया

लक्ष्य 2025 पढ़ाई विद एआई के कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 गणित विषय के परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु महत्वपूर्ण कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन योजना के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी देवली मनोज कुमार मीणा के निर्देशन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा पाराशर की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में आयोजन किया गया।
प्रथम मिटिंग में पंचायतवार लगाये गये प्रभारी अधिकारीयों को उक्त कार्यक्रम में निरीक्षण बाबत विस्तृत रूप से बताया गया। द्वितीय मिटिंग में गणित विषय का अध्यापन कार्य कराने वाले विषयाध्यापक व बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक व तृतीय मिटिंग में समस्त पीईईओ, यूसीईईओ को उक्त कार्य को प्रभावी रूप से विद्यालय में संचालित करने हेतु बताया गया। इस दौरान पढ़ाई विद एआई से सम्बन्धित पीपीटी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel