देवली पुलिस ने दौलता मोड स्थित पनवाड कॉलोनी में एक मकान से 184 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि दौलता मोड स्थित पनवाड कॉलोनी में एक व्यक्ति पुलिस जीप व जाप्ता को देखकर भागा और एक घर के अन्दर घुस गया। पुलिस टीम को शक होने पर उक्त घर की गहनता से तलाशी ली गई तो एक महिला एवं एक पुरुष घर के अन्दर मौजूद मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों की गहनता से चैकिंग एवं तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाउडर 184 ग्राम मार्केट प्राईस करीब 36 लाख 80 हजार रूपये, एवं स्मैक पाउडर के विक्रय से प्राप्त कुल राशी 4 लाख 10,000 रूपये तथा एक पेटी देशी घुंघरू मदिरा की मौके पर मिली जिनको जप्त कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी लाली देवी पत्नि स्व. भगवान सिंह सांसी निवासी पोल्याडा हाल निवासी पनवाड कॉलोनी एवं जीत सिंह उर्फ आशु पुत्र रामफुल सांसी निवासी मण्डावर थाना बरौनी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थों के परिवहन में जुडे हुये व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उपखण्ड देवली मे मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए संघन कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 5 जनवरी को थानाधिकारी देवली द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 लडको को गिरफ्तार करके 2.97 ग्राम स्मैक बरामद की गई। तथा इससे पूर्व 3जनवरी को थाना नासिरदा द्वारा भी 400 ग्राम गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई।