राजकीय महाविद्यालय देवली में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. पूरण मल वर्मा के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी निशा मीणा व निकिता वर्मा के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर एक पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रा श्रद्धा मीणा ने प्रथम, प्रज्ञा शर्मा एवं वंदना प्रजापत ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा प्रिया पांचाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहायक आचार्य सुमन मीणा एवं सत्यनारायण मीणा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेकर व्यक्तित्व विकास करने एवं समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही।