Ajay AryaAjay Arya 08-Jan-2025
(590 View)

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कल से

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कल से

नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार उपखण्ड देवली में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 9 व 10 जनवरी को किया जाएगा। 
देवली ब्लॉक के पूर्व वॉलंटियर देशराज केवट ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के युवा जिनकी उम्र 15 से 29 साल की हो, वे भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कबड्डी पुरूष वर्ग, रस्साकस्सी महिला वर्ग, 100 मीटर दौड़ पुरुष एवं महिला वर्ग एवं 200 मीटर दौड़ पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel