Ajay AryaAjay Arya 08-Jan-2025
(690 View)

शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवली सीमा पाराशर ने बुधवार को शहीद हंसराज जाट राउमावि निवारिया का औचक निरीक्षण किया।
प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि पढाई विद एआई के तहत सम्बलन हेतु देवली सीबीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय की कक्षा 10 में नए मापदंड के आधार पर गणित पढ़ा रहे शिक्षक के कार्य को देखकर सन्तोष व्यक्त किया। साथ मे आए एसीबीईओ प्रधान लाल मीणा ने बालकों से प्रश्नोत्तरी की। सीबीईओ ने विद्यालय के भौतिक विकास को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel