Ajay AryaAjay Arya 08-Jan-2025
(608 View)

विद्यालय और समुदाय के मध्य सहभागिता बढ़ाने के लिए वॉलेंटियर दक्ष प्रशिक्षको को दिया प्रशिक्षण 

विद्यालय और समुदाय के मध्य सहभागिता बढ़ाने के लिए वॉलेंटियर दक्ष प्रशिक्षको को दिया प्रशिक्षण 

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवली मे ब्लॉक के पीईईओ विद्यालयों के दक्ष प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत विद्यालय और समुदाय के मध्य सहभागिता बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय संदर्भ व्यक्ति भँवर लाल वैष्णव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण के दौरान वैष्णव ने प्रशिक्षकों को प्रारम्भिक शिक्षा की चुनौतियां, प्रेरक के कार्य एवं भूमिका, विद्यालय मे संचालित कार्यक्रमों की समझ एवं समुदाय की भागीदारी, विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन, प्रकिया एवं कार्य, बालिका शिक्षा एवं योजनाएं, प्रभावी सम्प्रेषण आदि विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सीमा पाराशर ने विद्यालय स्तर पर प्रेरको को अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर उन्हें विद्यालय विकास एवं शिक्षा में सहभागिता प्रदान करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम रामराय मीणा ने संबोधित करते हुए प्रेरक को टीम भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए सुझाव दिए। इस दौरान संदर्भ व्यक्ति शम्भु दयाल वर्मा भी उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel