मालपुरा में 9 से 13 जनवरी तक होने जा रही स्काउट गाइड अमृत महोत्सव जम्बूरेट जिला रैली में देवली ब्लॉक के लगभग 100 स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर हिस्सा लेंगे।
स्थानीय संघ के सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि देवली ब्लॉक से डाबर कला, दूनी, मॉडल स्कूल पनवाड़, बालिका सांवतगढ़, गोविंदपुरा, देवड़ावास, नगरफोर्ट विद्यालयों व राजकीय महाविद्यालय से स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर जम्बूरी में भाग लेंगे। दल प्रभारी प्रधानाचार्य रमेशचंद मीणा, किरण सोनी, गतिविधि प्रभारी प्रधानाचार्य भंवरलाल कुमार, कैलाश वर्मा, क्वाटर मास्टर रूपशंकर महावर, जगदीश गुर्जर, शिविर प्रभारी अनिल गौतम, बद्रीलाल कहार व हेमराज कुम्हार के नेतृत्व में यह दल जिला जम्बूरी में अपना प्रदर्शन करेगा।