देवली उपखंड की ग्राम पंचायत जूनिया में गत रात्रि को रात्रि चौपाल का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति अधिकारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया।
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया की जनसुनवाई में कुल 14 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें ग्राम में पानी की समस्या का मुद्दा अहम रहा। जनसुनवाई में मौके पर ही सहायक अभियंता को तुरंत प्रभाव से अवैध नल कनेक्शन पर कार्रवाई कर गांव में पानी की समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।