यदि किसी भी पेंशनर्स या फेमेली पेंशनर्स से आयकर की कटौती हुई है तो उसके लिए राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा देवली अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा द्वारा जनहित में दिशा निर्देश जारी किए गए है।
अध्यक्ष ने बताया कि पेंशनर्स निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाए।
(1) पेनकार्ड को IFPMS पोर्टल पर अपलोड कराए।
(2) अपने पेनकार्ड को आधारकार्ड से लिंक कराए (किसी भी ई मित्र के यहां से)
(3) यदि पेनकार्ड एक्टिव नही हो रहा तो उसे एक्टिव कराये।
(4) तत्पश्चात पेंशन निदेशक पेंशन निदेशालय (ज्योति नगर जयपुर) को पेनकार्ड एवं आधार नंबर की सूचना देकर आगामी माह से आयकर की कटौती नही करने का निवेदन करे।
(5) जो आयकर कट चुका उसके रिफड़ हेतु मई 2025 मे आयकर रिटर्न भरे।