Ajay AryaAjay Arya 09-Jan-2025
(160 View)

जम्बूरेट प्रतियोगिता रैली में सम्मिलित होने रवाना हुए स्काउट गाइड

जम्बूरेट प्रतियोगिता रैली में सम्मिलित होने रवाना हुए स्काउट गाइड

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा दलवासा से जिला स्तरीय स्काउट गाइड अमृत महोत्सव जम्बूरेट प्रतियोगिता रैली मालपुरा में सम्मिलित होने के लिए स्काउट दल ने प्रस्थान किया। 
स्काउट प्रभारी राजेंद्र बैरवा ने बताया कि पांच दिवसीय स्काउट रैली प्रतियोगिता में  स्थानीय विद्यालय से 10 सदस्यीय स्काउट दल भाग लेगा; रैली में स्काउट-गाइड की शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ स्थानीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रति उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रैली प्रस्थान के दौरान पीईईओ वसुधा शर्मा, शाला प्रधान अनिल वर्मा, श्याम सुंदर दिलवाल, अविनाश कुमार, प्रहलाद राम, शैतान सिंह, हेमराज लोहार, फोरूलाल प्रजापत और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel