राजकीय महाविद्यालय देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. पूरण मल वर्मा के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी निशा मीणा व निकिता वर्मा के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद की जीवनी से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद टीम ने प्रथम, महाराणा प्रताप टीम ने द्वितीय तथा भगत सिंह टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहायक आचार्य सुमन मीणा, सत्यनारायण मीणा एवं डॉ. प्रियंका जैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्राचार्य ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को युवा सप्ताह के अंत में पुरस्कृत भी किया जाएगा।