Ajay AryaAjay Arya 09-Jan-2025
(211 View)

राजकीय विद्यालयों में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को दिया प्रशिक्षण 

राजकीय विद्यालयों में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को दिया प्रशिक्षण 

राजकीय विद्यालयों में पंचायत स्तरीय एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने सदस्यों को सरकारी स्कूलों से जुड़ने व सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर सरकारी स्कूलों में नांमाकन बढ़ाने का आव्हान किया। प्रधानाचार्य दयालराम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाड़ प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक व्याख्याता भंवरलाल मीणा ने सदस्यों को प्रशिक्षण दिया व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला पीईईओ वसुधा शर्मा ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक धर्मराज सिंह ने प्रशिक्षण में सदस्यों को विद्यालय विकास में भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में संभागियो ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शिक्षाविद कृष्ण गोपाल पारोता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel