राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का अधिक से अधिक निस्तारण कर उन्हे लाभान्वित करने हेतु उपखण्ड स्तर पर पंचायत समिति देवली में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार मीना की अध्यक्षता में किया गया।
शिविर में आमजन द्वारा कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 10 राजस्व विभाग, 4 पंचायतीराज विभाग, 5 पीएचईडी एवं शेष अन्य विभागो से संबधित प्रकरण है। राजस्व विभाग के 4 प्रकरणों में उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार विरेन्द्र सिंह शक्तावत ने तुरन्त परिवादियों के जन्म प्रमाण पत्र संबधित कार्यवाही कर, परिवादियों की समस्या का मौके पर ही समाधान कर राहत प्रदान की। शिविर में देवली उपखण्ड के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिन्हे उपखण्ड अधिकारी ने शिविर में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही कर त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया।