Ajay AryaAjay Arya 11-Jan-2025
(2536 View)

कहार समाज द्वारा आयोजित सत्संग की पूर्णाहुति एवं विशाल भजन संध्या में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे

कहार समाज द्वारा आयोजित सत्संग की पूर्णाहुति एवं विशाल भजन संध्या में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्

कहार समाज द्वारा 13 व 14 जनवरी को आयोजित कलश यात्रा व सत्संग की पूर्णाहुति एवं विशाल भजन संध्या में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। तैयारियों को लेकर कीर कहार केवट कश्यप मेहरा विकास मंच के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार ने स्थानीय समाज बंधुओं के साथ बैठक ली। प्रदेश महामंत्री डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया कि झालीजी का बराना में 13 जनवरी को धर्माचार्य महंत मोडू रामदास महाराज के सान्निध्य में सत्संग व धर्म सभा तथा 14 जनवरी को कलश यात्रा व तिथि बंधन की पूर्णाहुति और महाप्रसाद एवं हाड़ौती के प्रसिद्ध सिंगर लोकेश कहार व उनकी टीम द्वारा विशाल भजन संध्या रखी गई है। इस कार्यक्रम में दूनी, देवली, नगरफोर्ट, टोंक, जयपुर कोटा, झालावाड, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, बारां, राजसमंद, चित्तौडगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों से समाज बंधु आएंगे। बैठक में केवट सेना के संस्थापक मोतीलाल मेहरा चेयरमैन, छात्रावास के अध्यक्ष राजेश सकरवाल सहित कई समाज बंधु मोजूद थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel