Ajay AryaAjay Arya 11-Jan-2025
(5937 View)

देवकन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यकम के साथ हुआ एसयूपीडब्ल्यू एवं उमंग महोत्सव का समापन

देवकन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यकम के साथ हुआ एसयूपीडब्ल्यू एवं उमंग महोत्सव का समाप�

देवकन्या महाविद्यालय में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर एवं उमंग महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया। 
छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, युगल नृत्य, सामुहिक नृत्य, फेन्सी ड्रेस, व रेम्प वॉक की प्रस्तुतियां दी गई। बी.एड से प्रज्ञा शर्मा प्रथम, योगिता गोस्वामी द्वितीय व मोनिका मीणा तृतीय रही। बी.ए बी.एड बी.एससी. बी.एड से प्रलक शर्मा प्रथम ल, कशिश सोनी द्वितीय, खुशी एंव शानू तृतीय रही। डी.एल.एड से हिना बैरवा प्रथम, मैना कुमावत द्वितीय व निशा गुर्जर तृतीय रही। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को प्रबन्ध निदेशक आर्यन मुकुल एवं प्राचार्य डॉ. सोनल तनेजा द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।


Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel

Latest News