देवली उपखंड के ग्राम देवपुरा को अलग से ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि देवपुरा वर्तमान में ग्राम पंचायत कासिर में सम्मिलित है जो करीब 20 किलोमीटर दूरी पर होने से आवागमन में ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में बताया कि देवपुरा के साथ ही पुनर्वास कॉलोनी देवली गांव है जिसे ठगरिया कॉलोनी के नाम से जाना जाता है अतः ठगरिया कॉलोनी एवं बोयडा को भी देवपुरा ग्राम पंचायत में सम्मिलित कर एक ही पंचायत बना दी जाए तो ग्रामीणों को राहत मिलेगी। ज्ञापन देने वालों में यादराम, मुकेश कुमार, सुरेश, सोजीलाल, महेंद्र, भंवरलाल, राजेश, शंकर आदि शामिल थे।