Ajay AryaAjay Arya 13-Jan-2025
(1296 View)

राजकीय विद्यालय में एसडीएमसी व एसएमसी सदस्य प्रशिक्षण संपन्न

राजकीय विद्यालय में एसडीएमसी व एसएमसी सदस्य प्रशिक्षण संपन्न

देवली उपखंड की ग्राम पंचायत डाबरकला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे दो दिवसीय एसडीएमसी एसएमसी सदस्य गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 
दक्ष प्रशिक्षक नीरज जैन बिजवाड़ ने सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य आशा कुमारी मीणा, एसएमसी अध्यक्ष रामसिंह मीणा एसडीएमसी प्रभारी संतोष कुमार मीणा, सुधीर चौधरी, छगनलाल  मीणा, सुनीता वैष्णव, संतोष वर्मा, रेखा वर्मा, नरेंद्र पेडवाल, दीपक मीणा, सुनीता मीणा पंचायत शिक्षक रामरतन कुमावत, मनोहर कुमावत आदि मौजूद रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel