राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय, चांदली में केरियर डे का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी ने बताया की चांदली ग्राम के निवासी एवं भामाशाह सोमाणी परिवार द्वारा प्रेरक बुद्धिप्रकाश शर्मा से.नि.व.अ. के माध्यम से यह कार्यक्रम विगत सात वर्षाे से किया जा रहा है।
केरियर डे प्रभारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया की डॉ. पूजा मीणा द्वारा विद्यार्थियों को चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरों एवं पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की। से.नि.प्रधानाचार्य महावीर जैन ने वाणिज्य एवं कृषि के क्षेत्र में रोजगार को लेकर वार्ता प्रदान की। इस अवसर पर केरियर चार्ट में प्रथम, द्वितीय पूजा धाकड़, गणेश सुवालका, करियर साहित्य संकलन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमश, कविता मीणा, ज्योति मीणा, गणेश सुवालका, निबंध लेखन में प्रियांशी वैष्णव प्रथम, नीतू नागर द्वितीय, पूजा धाकड़ तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें आयोजक परिवार की तरफ से पारितोषिक एवं मिठाई का वितरण किया गया। उपप्रधानाचार्य रामिशन मीणा ने विद्यार्थियों को रूचि के अनुसार केरियर चयन हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर व. अध्यापक भगत सिंह मीणा ने प्रशासनिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं पाठ्यक्रम के साथ योग्यताओं के बारे में वार्ता प्रदान की। कार्यक्रम में लक्ष्मीकांता शर्मा, बिरजू वर्मा, राधा जांगिड सहित समस्त स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।