कीर कहार केवट कश्यप मेहरा विकास मंच राजस्थान व कहार समाज बराना के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित एतिहासिक कलश यात्रा, सत्संग की पूर्णाहुति एवं विशाल भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रभु श्री राम के प्रति इस समाज की अनन्य भक्ति और श्रद्धा को देखकर मेरा हृदय अभिभूत हो जाता है।
उन्होने कहा कि यह समाज अपनी कठिन मेहनत, समर्पण और गहरी भक्ति के साथ न केवल अपने उत्थान के लिए काम कर रहा है, बल्कि श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में साकार कर एक प्रेरणा का स्रोत बन रहा है। उन्होने समाज के प्रबुद्धजनों से आग्रह किया कि वे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा और प्रयासों को समर्पित करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार ने कहा कि हम सब का लक्ष्य यह कि हमारा समाज शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक, एकीकरण सहित सभी स्तर सुधार करके आगे बढे। कार्यक्रम में संरक्षक बजरंग लाल मेहरा, केवट सेना के संस्थापक मोतीलाल मेहरा सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड, जयपुर, दौसा, बारां, राजसमंद, चित्तौडगढ़,, अलवर, धौलपुर, के समाज बंधु मोजूद थे। मंच संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने किया।