Ajay AryaAjay Arya 15-Jan-2025
(339 View)

विद्यालय विकास हेतु भामाशाह ने भैंट किए 1 लाख रूपए

विद्यालय विकास हेतु भामाशाह ने भैंट किए 1 लाख रूपए

गाडोली में एक भामाशाह ने 80 हजार की राशि शहीद ओम प्रकाश परिहार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में 20 हजार की राशि गुप्त दान के रूप में विद्यालय विकास हेतु भैंट की। 
प्रधानाचार्या अनीता लाठी ने बताया कि विद्यालय से वंशिका एवं तमन्ना को राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान बनाने पर कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत स्कूटी मिलेगी एवं वंशिका, तमन्ना, रेणुका, रिया, कोमल, ज्योति, पायल, कल्पना एवं राधिका 9 छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार में अपना स्थान बनाया है। इसी प्रकार इस वर्ष खेलकूद के क्षेत्र में 36 छात्रों ने व 36 छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में, 18 छात्र - छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel