Ajay AryaAjay Arya 15-Jan-2025
(137 View)

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को 

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को 


राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को साँवरिया, मंडफिया चित्तोडगढ में सम्पन्न होगा। 
देवली उपशाखा के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद मेघवंशी ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शैत्रिय प्रचारक निम्बाराम, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री सहित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उपसभाध्यक्ष सुगन चन्द कुमावत ने बताया कि शैक्षिक सम्मेलन में शैक्षिक समस्याओं पर विचार विमर्श, शिक्षक विद्यार्थी और अभिभावक के बीच अंतरंग समन्वय के साथ संगठन के उत्कृष्ट विचारों को प्रत्येक विद्यालय तक पहुँचाने के संबंध मे चर्चा की जाएगी साथ ही राज्य सरकार को शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान एवं निराकरण के लिए मसौदा तैयार कर भेजा जाएगा। मंत्री भॅवरलाल वैष्णव ने बताया कि देवली से सैकड़ों शिक्षक शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel