Ajay AryaAjay Arya 15-Jan-2025
(105 View)

राजकीय विद्यालयों में गुणवतापूर्ण भोजन तैयार करने एवं स्वच्छता का ध्यान रखने हेतु कुक कम हेल्पर को दिया प्रशिक्षण 

राजकीय विद्यालयों में गुणवतापूर्ण भोजन तैयार करने एवं स्वच्छता का ध्यान रखने हेतु कुक कम हेल्पर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पीएम पोषण योजना में काम करने वाले कुक कम हेल्पर को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड पोषाहार प्रभारी प्रभारी सुगन चन्द कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण में व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ कपडे पहनने, नाखूनों की सफाई, हाथ धोना, धुम्रपान, गुटका जर्दा थूकना के बारे में जानकारी दी। खाद्य सुरक्षा भण्डारण तथा गुणवत्ता आपातकाल उचित प्रबंधन के बारें में बताया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी पीईईओ रामदयाल मीणा ने सभी कुक कम हेल्पर को विद्यालय में पूर्ण मापदंड से गुणवतापूर्ण भोजन तैयार करने एवं स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। सभी कुक कम हेल्पर को रवि शंकर शर्मा के निर्देशन में विद्यालय एलईडी स्क्रीन पर प्रशिक्षण दिया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel