मालपुरा में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट गाइड अमृत महोत्सव जम्बुरेट प्रतियोगिता रैली एवं निपुण रोवर रेंजर शिविर में राजकीय महाविद्यालय देवली से 8 रेंजर तथा 2 रोवर कुल 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के रोवर रेंजर प्रभारी मनीष कुमार नैनीवाल ने बताया कि प्राचार्य प्रो. पूरण मल वर्मा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय से भेजे गए रोवर रेंजर ने शिविर के अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा शिविर में किए गए सेवा कार्य के लिए महाविद्यालय दल को उत्कृष्ट सेवा का मोमेंटो तथा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय से प्रिया, कल्पना, हेमलता, रिया, प्रज्ञा, कविता, आशा, हर्षिता, सुमेर तथा विष्णु ने भाग लिया।