Ajay AryaAjay Arya 15-Jan-2025
(6643 View)

शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप के चलते कल टोंक जिले में कक्षा 1 से 8 तक सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों की रहेगी छुट्टी

शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप के चलते कल टोंक जिले में कक्षा 1 से 8 तक सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान एवं जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी टोंक की अनुशंषा के आधार पर जिले में शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए 16 जनवरी को जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाडीयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीत लहर एवं ठंड के प्रभाव से बचाव एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मध्यनजर विद्यालय एवं आंगनबाडीयों ने अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा द्वारा जारी आदेश में बताया कि यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिये लागू होगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि वें इस आदेश की पालना अक्षरशः सुनिश्चित करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय के पश्वात विद्यालय संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसको विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel

Latest News