पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत डर एवं तनाव मुक्त बनाने के लिए योग एवं मेडिटेशन का आयोजन किया गया।
प्राचार्य नवरत्न मित्तल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा काल में अपने विषयों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए योग एवं मेडिटेशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। योग शिक्षिका अंजना मेघवाल द्वारा परीक्षा के डर एवं तनाव को कम करने एवं अपनी दैनिक जीवन शैली में योग को शामिल करने एवं स्वयं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न आसनों एवं मेडिटेशन को अपनाने के लिए सलाह दी गई।