राजकीय महाविद्यालय देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में डिजिटल साक्षरता पर चर्चा कर खेल प्रतियोगिता एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रो. पूरण मल वर्मा के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी निशा मीणा एवं निकिता वर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए बोटैनिकल गार्डन में साफ-सफाई की। डिजिटल साक्षरता एवं युवा विषय पर बौद्धिक सत्र में सहायक आचार्य सुमन मीणा ने स्वयंसेवकों को कहा कि वर्तमान में हम जिस युग में जी रहे हैं उसमें आवश्यकता है कि जानकारी के सही और गलत होने की जांच करने के पश्चात ही उसमें विश्वास किया जाए एवं उसे आगे प्रसारित किया जाए। स्वयंसेवकों ने शटलिंग खेल प्रतियोगिता एवं रचनात्मक गतिविधि के अंतर्गत बांस से टोकरी बुनाई कार्यशाला में भाग लिया। शटलिंग खेल प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में मोनिका रैंगर ने प्रथम, प्रियंका कुमारी कीर ने द्वितीय, एवं कविता कुमारी मीणा ने तृतीय स्थान तथा छात्र वर्ग में अनुज मीणा ने प्रथम, निखिल ने द्वितीय एवं योगेश मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।