Ajay AryaAjay Arya 20-Jan-2025
(1166 View)

शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान छात्रों से चर्चा की

शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान छात्रों से चर्चा की

देवली के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भरना (गैरोली) एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंवरपुरा (देवडावास) का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान एसीबीईओ ने कक्षा वार सभी विषयों की जांच कर कार्य पुस्तिका का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा जीवन का आधार विषय पर प्रेरणादायक विचार भी प्रस्तुत किए। शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पोषाहार रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, दूध वितरण रिकॉर्ड, अपार, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, अध्यापक देननंदिनी की जांच कर आगामी मुख्यमंत्री शिक्षित दक्षता आकलन के बारे में सुझाव दिए।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel