Ajay AryaAjay Arya 20-Jan-2025
(1357 View)

नगर पालिका का वित्तीय वर्ष 2025-26 का 64.73 करोड रू. का बजट पारित

नगर पालिका का वित्तीय वर्ष 2025-26 का 64.73 करोड रू. का बजट पारित

नगर पालिका मण्डल देवली की बजट बैठक पालिका अध्यक्ष नेमीचन्द जैन की अध्यक्षता में आयोजित कर वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 6472.53 लाख रू. का बजट पारित किया गया।
अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि बजट बैठक में वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान एवं वर्ष 2025-26 के बजट अनुमोदन पर विचार-विमर्श का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्तावानुसार वर्ष 2024-25 पूर्व स्वीकृत बजट 6156.95 लाख रू. को संशोधित तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 6472.53 लाख रू. का बजट बहुमत से पारित किया गया। जिसमें गौवंश को चारे हेतु 20 लाख रू. का प्रावधान रखा गया। मण्डल के सभी सदस्यों ने सभी वार्डाे में आवश्यकतानुसार विकास कार्य करवाये जाने का प्रस्ताव रखा। सदस्यों ने नगरपालिका की आवासीय योजना विकसित करने का सुझाव दिया। बैठक में उपाध्यक्ष सौरभ जिन्दल सहित पार्षद एवं स्टाफ उपस्थित रहा।  
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel