Ajay AryaAjay Arya 21-Jan-2025
(848 View)

लक्ष्मण कुमावत पीएचडी उपाधि व गोल्ड मेडल से सम्मानित

लक्ष्मण कुमावत पीएचडी उपाधि व गोल्ड मेडल से सम्मानित

देवली उपखंड की ग्राम पंचायत डाबर कला के कल्याणपूरा गांव निवासी लक्ष्मण कुमावत ने कृषि के क्षेत्र में पीएचडी उपाधि प्राप्त की है। 
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लक्ष्मण को गोल्ड मेडल और डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की। कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर जूनागढ़ गुजरात से कृषि के क्षेत्र में पीएचडी उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में लक्ष्मण काजरी जोधपुर में कार्यरत हैं छोटे से गांव में जन्मे लक्ष्मण कुमावत किसान परिवार से है और उन्होंने अपने गांव और समाज का नाम रोशन किया है जिससे गांव में खुशी की लहर है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel