राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में मुख्यमंत्री शिक्षा अभियान राजस्थान परीक्षा का अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा द्वारा औचक निरीक्षण कर रिकॉर्ड देखा जहां पर सभी व्यवस्थाएं सही पायी गई।
प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कक्षा 3 से 8 तक के विधार्थियों की परीक्षा आयोजित की जा रही है जिससे बोद्धिक योग्यता का आकलन होगा। उनके साथ उप प्रधानाचार्य विमला मीणा, व्याख्याता रविशंकर मीणा, अन्तिम बाला, संजय सोयल उपस्थित रहे। मीणा ने अम्बापुरा, रुपारेल, ककोडिया व राजमहल स्कूलों का भी अवलोकन किया।