पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली में परीक्षा पे चर्चा के 8 वें संस्करण को अधिक रोचक और प्रेरणादायी बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
प्राचार्य नवरतन मित्तल ने बताया कि यह नुक्कड़ नाटक छात्रों को परीक्षा के तनाव और शिक्षा से जुड़े विषयों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बच्चों में मन में उठाने वाले तनावग्रस्त प्रश्नों का उत्तर प्रदान करने का एक मंच प्रदान करती है। इसमें छात्रों ने नाटक के माध्यम से बच्चों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ताकि परीक्षा के डर, पढ़ाई के दबाव, और छात्रों के जीवन से जुड़ी अन्य समस्याओं का सरल व् सहज उत्तर प्राप्त कर परीक्षा की तैयारी बिना डर और तनाव कर सके। प्रतियोगिता को पूर्ण करवाने में किरण तिवारी व हरीश सिवासियां का सहयोग रहा।