Ajay AryaAjay Arya 21-Jan-2025
(726 View)

एसडीएम ने लक्ष्य 2025 पढाई विथ एआई के अन्तर्गत किया स्कूल का निरीक्षण

एसडीएम ने लक्ष्य 2025 पढाई विथ एआई के अन्तर्गत किया स्कूल का निरीक्षण

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार देवली उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार मीना ने लक्ष्य 2025 पढाई विथ एआई के अन्तर्गत राउमावि सावंतगढ का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कक्षा 10 में पूर्व में लिये गये गणित विषय टेस्ट के संदर्भ में छात्रो द्वारा प्राप्त अंको पर विस्तृत चर्चा कर, न्यून प्रगति वाले छात्रों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पोर्टल पर उपलब्ध शिक्षण सामग्री से छात्रों को अधिक से अधिक लाभान्वित किए जाने एवं गत वर्षों के प्रश्न-पत्रो को छात्रों से हल करवाकर छात्रों का शिक्षण स्तर सुधारने के निर्देश दिए।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel