Ajay AryaAjay Arya 21-Jan-2025
(615 View)

एनएसएस स्वयंसेवकों ने सीआईएसएफ का भ्रमण कर जवानों की दिनचर्या और प्रशिक्षण की जानकारी ली

एनएसएस स्वयंसेवकों ने सीआईएसएफ का भ्रमण कर जवानों की दिनचर्या और प्रशिक्षण की जानकारी ली

राजकीय महावि‌द्यालय देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में मंगलवार को स्वयंसेवकों ने केन्द्रीय औ‌द्योगिक सुरक्षा बल परिसर का भ्रमण किया।
प्राचार्य प्रो. पूरण मल वर्मा ने बताया कि भ्रमण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक आर.एस. कपूरिया ने स्वयंसेवकों को केन्द्रीय औ‌द्योगिक सुरक्षा बल के संगठन, जवानों की दिनचर्या, प्रशिक्षण और ड्यूटी के समय काम आने वाले विभिन्न हथियारों एवं उनके संचालन के बारे में बताया। उन्होंने केन्द्रीय औ‌द्योगिक सुरक्षा बल के समाज सेवा से जुड़े हुए सरोकारों को स्पष्ट किया तथा स्वयंसेवकों से निरंतर समाज सेवा में लगे रहने का आह्वान किया। बौ‌द्धिक सत्र में सहायक आचार्य विजय कुमार मीणा ने स्वयंसेवकों को दिनचर्या व खानपान में परिवर्तन के माध्यम से जंक फूड से बचने के सरल उपायों से परिचित करवाया। स्वयंसेवकों ने प्राकृतिक सामग्री से भारत के नक्शे का निर्माण करके उसमें विशेष रूप से राजस्थान को प्रदर्शित किया। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel