Ajay AryaAjay Arya 21-Jan-2025
(1200 View)

दूनी नगर पालिका में वार्ड हुए 20, 9 फरवरी तक आपत्तियां आमंत्रित 

दूनी नगर पालिका में वार्ड हुए 20, 9 फरवरी तक आपत्तियां आमंत्रित 

स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की नवगठित नगरपालिकाओं में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वार्डों के गठन एंव परिसीमांकन के निर्देश प्रदान किये गये है। नवगठित नगर पालिका दूनी में वार्डों की कुल संख्या 20 निर्धारित की गई है।
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि नवगठित नगरपालिकाओं के वार्डों के परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। दूनी के प्रस्तावित वार्डों के संबंध में सलंग्न प्रारूप क एवं ख में प्रारूप प्रकाशन होने से 20 दिवस की अवधि में अर्थात् 9 फरवरी 2025 तक जनसाधारण की आपत्तियां आमंत्रित करने हेतु यह नोटिस प्रकाशित किया गया है। उक्त अवधि की समाप्ति से पूर्व कोई भी व्यक्ति वार्डों के सम्बन्ध में अपनी लिखित आपत्ति कार्यालय अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका दूनी, कार्यालय उपखण्ड अधिकारी देवली तथा जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel