देवली माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर कुंचलवाड़ा रोड देवली में सुभाष जयंती के अवसर पर मात्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया।
समिति के पदाधिकारी अशोक दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत पारीक, विशिष्ट अतिथि सीता पारीक रहे। मुख्य वक्ता राधेश्याम मालू ने बालकों के सर्वांगीण विकास के बारे में अपने विचार रखे। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के भामाशाह समाजसेवी चैन सिंह मीणा ने भी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले विद्यार्थियों को सीता पारीक ने पुरूस्कृत किया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ में हरीदत्त शर्मा, सत्येंद्र उपाध्यक्ष, पंकज उपाध्याय, दिनेश शर्मा, योगेश राव, उमेश सेन, ज्योति हाडा, लाली मीणा, मधु शर्मा, राधा रानी त्रिपाठी, पिंकी हाडा सहित मौजूद रहे।